


गोपालपुर थाना क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को नवमी के दिन ताजिया जुलूस निकाला गया। मोहर्रम को लेकर किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मूड में है। गोपालपुर में लतीपाकर , तिरासी, गोपालपुर, बड़ी मकनपुर ,पचगछिया अन्य कई जगहों पर सुबह से ही जुलूस निकाला गया । गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद है। मुहर्रम पर्व को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही जुलूस में मुख्य मार्ग पर जाम नहीं लगे, इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
