क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाऊंडेशन के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व० रामावतार प्रसाद सराफ की पांचवी पुण्यतिथि संस्था द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में मनाई गई . मौके पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह ने कहा की रामावतार बाबू हम सबों के लिए सेवा के पर्याय थे । इनकी सेवा और कार्यक्षमता के प्रति समर्पण भाव कर्तव्यनिष्ठा आज भी संस्था के साथ साथ समाज के लिए अजय प्रेरणा स्रोत है रामअवतार बाबू व्यापारियों के तथा समाज सुधार के लिए प्रेरणा स्रोत थे उन्होंने व्यापारियों के हितों की रक्षा में अपना जीवन.
समर्पित कर दिया वह पिछले 7 दशकों से व्यापारियों की समस्या एवं निदान हेतु संघर्षरत रहे उनका योगदान समाज के लिए अनुकरणीय है । संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा ने कहा वे सादा जीवन उच्च विचार कार्यों के प्रति संकल्पित समय की प्रतिबद्धता इमानदारी के पोषक थे । संस्था के प्रवक्ता अशोक केडिया ने कहा रामअवतार बाबू में देश प्रेम की भावना समाज प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी उनका संपूर्ण जीवन समाज को समर्पित था आज एहसास होता है कि व्यक्ति के न रहने के बाद भी उनके काम एवं लोगों के साथ का संपर्क जीवित रहता है ।
विक्रम भुडोलिया ने कहा की स्वर्गीय रामावतार बाबू का समाज को जितना योगदान उन्होंने दिया है वह हम लोगों को उनका अनुसरण करना चाहिए व उनके द्वारा दिए गए सुझाए को मानना चाहिए व जीवन का लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए । स्वर्गीय रामावतार प्रसाद सराफ की पुण्यतिथि पर श्रीधर शर्मा ,सुमित भगत ,राकेश चिरानिया, गौरीशंकर सराफ ,अरुण कुमार मा वन्डिया ,राजेश गुप्ता ,केशव सर्राफ शंभू चिरानिया ,विक्रम भुडोलिया ,सुरेंद्र शर्मा ,चंद्रगुप्त शाह ,राजीव गुप्ता ,संतोष गुप्ता, मनोज चौधरी ,सुनील शर्मा ,माधव चिरानिया ने भी स्वर्गीय रामावतार सराफ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।