नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में 23 जुलाई से लगातार एन ई पी 2020 पर प्राचार्य रौशनलाल के नेतृत्व में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिसमें मसलन पौधारोपण कार्य, सेमिनार, पेंटिंग्स, रैली, आईसीटी ट्रेनिंग, पढ़ने की आदतों का विकास कैसे किया जाए समेत अन्य बिंन्दुओं पर संगोष्टी के माध्यम से बच्चों को बताया जा रहा है।नगरपारा के मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह एवं जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा उप प्राचार्य ओ पी कुमार की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं द्वारा आज भी पौधारोपण का कार्य किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय से नगरपारा मंदिर तक प्रभात फेरी का आयोजन कर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर उप प्राचार्य महोदय ने बताया की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत के सभी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लक्ष्य से बनायी गयी है।
यह नीति छात्रों की संज्ञानात्मक क्षमताओं समस्या-समाधान दृष्टिकोण को उजागर करने का प्रयास है। प्रातः कालीन सभा में वरिष्ठ शिक्षक बी सी झा ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत के युवाओं को समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना है। दिन के 11:30 में एन ई पी 2020 पर सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में सेमिनार का सफल आयोजन किया गया जिसमें उप-प्राचार्ज महोदय और शिक्षक ए के वर्मा, बी सी झा, के ए कुजुर, सरिता वर्मा, डी के सिंह, नैंसी मिश्रा, रागनी सिंह, उमेश कुमार आदि के साथ ही साथ छात्र छात्राओं की भागीदारी रही जिसमें शिक्षक अजीत कुमार ने बताया भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में.
कई अहम बदलाव किए गए हैं जिसका लक्ष्य देश को विश्व स्तरीय और कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करना है। छात्र छात्राओं के प्रश्नों का यथोचित जबाव शिक्षकों के द्वारा दिया गया। संध्याकालीन सभा में छात्र निपुण, सौरभ एवं छात्रा सना और भावना के द्वारा एन ई पी 2020 की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया। केंद्रीय विद्यालय कहलगांव में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान के पी सी में बात करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्रचार्य रोशनलाल ने बताया यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के केंद्र बिंदु बहुविषयकता एवं समग्र शिक्षा है। यह शिक्षा नीति स्कूल और उच्च शिक्षा में छात्रों को मदद करने के लिए आवश्यक सुधार प्रदान करती है। नयी शिक्षा नीति भारत के सभी युवाओं में सामाजिक, नैतिक और भावनात्मक क्षमताओं को भी विकसित करने के उद्देश्य से तैयार की गयी है।