नवगछिया. चारु मजूमदार की शहादत दिवस पर उन्हें याद किया गया. मौके पर गौरीशंकर राय ने कहा कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी के संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार की शहादत की 51 वीं वर्षगांठ है. 1970 के दशक के शुरुआती वर्षों में दमन और धक्कों के बाद पार्टी का पुनर्गठन हो पाया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नौ सालों में भारत की जनता ने जबर्दस्त प्रताड़ना झेली है. राज्य द्वारा थोपी गयी जन विरोधी नीतियों व दमनकारी हथकंडों ने देश व राज्य में संकट की स्थिति पैदा कर दी है.
मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर यह भाजपा का शासन व प्रभुत्व जारी रहा तो पूरे भारत में क्या होगा, इसकी झलक हमारे सामने है. इसलिए हमें अपनी पूरी ताकत व ऊर्जा, साहस और प्रतिबद्धता को एकत्र करना होगा ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना है. भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड बिंदेश्वरी मंडल, इनौस के राज्य सह सचिव कॉमरेड गौरी शंकर राय, प्रखंड सचिव कॉमरेड रामदेव सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर कॉमरेड रविंद्र मिश्र, वकील मंडल, राजकिशोर यादव, गुरदेव सिंह, जयप्रकाश शर्मा, राधे श्याम रजक, राजो पंडित, बालेश्वर ठाकुर, बीरबल मंडल, विष्णु मंडल आदि शामिल थे.