मक्खातकिया के खलिफा ने मुहर्रम का आखारा लगाने के लिए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन दिया है. खलिफा सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मैं ताजिया मुहर्रम का खलिफा हूं. मैं हर वर्ष मुहर्रम का मेला व खेलकूद का कार्यक्रम कई वर्षों से करते आ रहा हूं. हम लोगों को लाइसेंस दिया जाता है. हाल के सर्वे में नया खतियान मो सत्तार के नाम से गलत खुल गया है, जिसके लिए मैं अपने ताजिया कमेटी के साथ एक दिवानी वाद मुकदमा किया हूं. अवर न्यायाधीश तृतीय के न्यायालय में मुकदमा लंबित है.
अभी तक सभी माध्यम से नोटिस भेजने के बावजूद कोई न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ है. हमलोगों ने व्यादेश का आवेदन दाखिल किया है. सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने 21 जून को विवादित जमीन पर व्यादेश जारी किया है. प्रतिवादी को यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश पारित किया है. विवादित जमीन पर प्रतिवादी को जाने से न्यायालय ने रोका है. अवर न्यायाधीश तृतीय नवगछिया के न्यायालय के व्यादेश का पालन किया जाए व ताजिया कमेटी के सभी सदस्यों को मेला, खेलकूद व पहलाम करने का आदेश दिया जाए. आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, थानाध्यक्ष नवगछिया, सीओ नवगछिया को दिया गया है.