नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर मांगों के समर्थन में सतरहवें दिन आशा वर्करों ने टीकाकरण कार्य को बाधित कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपकेंद्र के लिए टीका निकलने ही नहीं दिया गया. टीकाकरण बाधित करने के उद्देश्य से आशा वर्कर गुरुवार रात्रि से ही सत्याग्रह के तहत कोल्ड चेन के पास बैठी गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार तय समय पर कोल्ड चेन से विभिन्न टीकाकरण केंद्र को टीका भिजवाने के लिये जद्दोजहद करते दिखे.
आशा कार्यकर्ताओं को समझाने गोपालपुर थाना के एएसआइ उपेंद्र मुखिया पहुंचे. आशा वर्करों के हठ को देखते हुए एएसआइ ने एहतियातन मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक सत्याग्रह जारी रहेगा. हालांकि ओपीडी सहित अन्य सेवा जारी है. प्रदर्शन में आशा वर्मा, नीलिमा कुमारी, रूपा कुमारी, रिंकू कुमारी, रत्ना कुमारी, संगीता देवी, सीता देवी,अल्का कुमारी, कल्पना कुमारी, फूला देवी सहित बड़ी संख्या में आशा वर्कर शामिल रहीं ।