


नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गॉव से बारह सदस्य युवा आपदा मित्र सामुदायिक वालंटियर के तहत बारह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेने ओपी शाह सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र पटना जाएंगें।जहॉ दो अगस्त से तेरह अगस्त तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। जिसको लेकर जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने अंचल को पत्र जारी कर चयनित युवाओं को मंगलवार की सुबह दस बजे उपस्थित होने को कहा गया है।क्योंकी छठा बैच के लिए आपदा मित्र को ससमय प्रशिक्षण स्थल ले जाया जा सके।उक्त जानकारी प्रखंड आपदा पदाधिकारी सह नारायणपुर के प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने देते हुए युवाओं को सजगता से प्रशिक्षण प्राप्त को लेकर सलाह दिए है।
