बिहपुर में 29 जुलाई की रात में बिहपुर प्रखंड के नन्हकार गांव में हुए मारपीट मामले को लेकर दोनो पक्षों ने थाना में अलग अलग केस दर्ज कराया है। पहले पक्ष के प्राथमिकी में सुभाष चौधरी ने आरोप में बताया है कि 29 जुलाई की रात सतियारा के पंकज साह मेरे भाई के घर की तरफ जा रहा था।मैने सिर्फ उसे यह पूछा कि इतनी रात में यहां क्यों आएं है ? इतना कहने पर ही पुष्पा देवी,रामप्रकाश चौधरी ,अमृत चौधरी व अनमोल देवी ने मुझे व मेरी पत्नी मीता देवी को राड व लाठी से पीटने लगा साथ ही धमकी दिया की अपने भाई शेखर चौधरी से पांच लाख.
रूपया की रंगदारी दिलवाओ नहीं तो गोली मार देगें।वहीं मामले के दूसरे पक्ष की ओर से पुष्पा देवी ने भी केस दर्ज कराया है। जिसमें चंद्रशेखर चौधरी,सुभाष चंद्र चौधरी,राकेश कुमार चौधरी,रोशन चौधरी,भरत कुमार व मीता देवी को आरोपित किया है। आरोप में कहा गया है कि ये सभी आरोपित हथियार से लैश होकर मेरे घर में घुसकर लूटपाट व मारपीट किया।जिसमें मैं और मेरे पति समेत दोनो बेटी घायल हो गए। आरोपितों नें घर के बाहर लगे मेरे खेत के बटाईदार पंकज साह की बाईक को लाठी डंडे व पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं एसआई मुकेश कुमार मामले की छानबीन में जुट गए हैं।