नवगछिया : मुहर्रम जुलूस में पटाखा फोड़ने के मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एसडीओ उत्तम कुमार से मिले. कार्यकर्ताओं ने एसडीओ से कहा कि राधा कुमारी को आंख में चोट लगने की घटना की जानकारी ली गयी. घटनास्थल के पास समझौता हुआ था कि पीड़ित परिवार को 10 लाख का भुगतान, परिजन को नौकरी एवं 12 घंटे के अंदर दोषी को गिरफ्तार करने व जुलूस में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी अनि रामचन्द्र यादव सदल बल एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को तुरंत निलंबित किया जायेगा.
स्थायी रूप से चली गयी लड़की की आंख की रोशनी, मुआवजा नहीं मिला । घटना के दो दिन से ज्यादा बीतने के बाद भी अभी तक किसी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पीड़िता राधा कुमारी स्थाई रूप से अपना आंख गवां चुकी हैं. उसको प्रशासन की ओर से अब तक कोई सहायता नहीं मिला है. नवगछिया प्रशासन द्वारा आक्रोशित जनता के समक्ष मुआवजा राशि की जो घोषणा की गयी थी उसे पीड़ित परिवार को अविलंब दिलाने की कार्यवाही करने की व्यवस्था की जाय. उक्त मांग को पूरा नहीं किया गया तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे. कार्यकर्ताओं ने मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, अजित कुमार, आलोक सिंह, मनोज पांडे, कौशल जयसवाल, मुरारी चिरानियां व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.