नवगछिया : सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन अधीक्षक नंदकिशोर तिवारी से पैनल की जानकारी ली. प्लेटफार्म तीन के पार्किंग एरिया व वहां होने वाली तैयारी को लेकर आयोजक से बात की. प्लेटफार्म एक व दोको देखा. डीआरएम ने बताया कि नवगछिया स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुआ है. शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट से करेंगे. स्टेशन पर दिव्यांग जन के लिए आवागमन और सुगम बनाना है.
ज्यादा वेटिंग एरिया और चौड़ा फूट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. वेटिंग रूम को आधुनिक बनाया जायेगा. वेटिंग रूम से ट्रेन की जानकारी मिलेगी. सीढ़ी के साथ एक्सीलेटर लगाया जायेगा, जो पैदल नहीं चल पाते हैं वह एक्सीलेटर से दूसरे प्लेटफार्म तक जा सकेंगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि यात्री शेड बारिश में टपकता है. बारिश में यात्री भींग कर ट्रेन पकड़ते हैं. डीआरएम ने आश्वासन दिया कि इसे ठीक करवा दिया जायेगा. मौके पर बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र, पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, बिनोद मंडल, प्रीति कुमारी,रश्मि रथी देवी, मुरारी चिरानियां. पवन सर्राफ, दिलीप मुनका व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.