नवगछिया : उप विकास आयुक्त, भागलपुर द्वारा खरीक प्रखण्ड में जाति आधारित गणना कार्य एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बीडीओ व अन्य प्रखण्डस्तरीय अधिकारियों के समक्ष किया.समीक्षा के दौरान बीडीओ सह चार्ज ऑफिसर खरीक ने डीडीसी को बताया कि सभी प्रगणकों को प्रशिक्षित कर पंचायत में गणना कर भेज दिया गया है.
कुछ प्रगणकों के मोबाइल एप में तकनीकी खराबी को जिला मुख्यालय से संपर्क कर दुरुस्त करा दिया गया है.मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन में खरीक के कमजोर प्रदर्शन पर डीडीसी ने मनरेगा कर्मियों को जमकर फटकार लगाया तथा गोट खरीक,तुलसीपुर,खैरपुर व अकीदतपुर पंचायत के रोजगार सेवक को दस दिनों के अन्दर कार्य की प्रगति में सुधार करने व दस दिनों तक शाम में डीआरडीए में समीक्षा बैठक में तलब किया है.