

नवगछिया : पीएचसी में कार्यरत आशा दीदी बुधवार की रात रेलवे स्टेशन से 7:43 बजे प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पटना के लिए रवाना हुईं. सुधा शर्मा ने बताया कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर 23 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार मौन है. सुधा कुमारी ने कहा कि आशा अपनी उचित मांग कर रही है. सरकार मांग मानने के बजाय, आशा के संघर्ष को नजरअंदाज कर रही है. वहीँ मौके पर राजपा नेता संजीव कुमार उर्फ झाबो नें भी आशा दीदियों को स्टेशन पर जाकर विदा किया । वहीं पटना के लिए साधना कुमारी, सुधा कुमारी, प्रीति सागर, मंजुला देवी, देवरानी, कुमारी उषा रंजू देवी आदि रवाना हुईं.