नवगछिया के कोसी पार कदवा में गुरुवार को भी एनजीओ के द्वारा घटिया मध्याह्न भोजन भेजा गया. जिसे कदवा के स्कूली बच्चों ने खाने से इंकार कर दिया और खाना को फेंक दिया. हुआ यूं कि गुरुवार को एनजीओ के द्वारा खैरपुर कदवा पंचायत के वार्ड एक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बिंदटोली कदवा में स्कूली बच्चों के लिए एमडीएम के रूप में घटिया चावल, दाल व सब्जियां भेजे जाने की बात कही. चौथी कक्षा की छात्रा ब्यूटी कुमारी व सीमा कुमारी के साथ अन्य से जब पूछा गया तो बताया कि चावल कच्चा था, दाल पूरी तरह खट्टा और दुर्गंध दे रहा था इसलिए फेंक दिये.
पूर्व में भी दूसरे स्कूल में मिले एमडीएम में कीड़ा पर नहीं हुई कार्रवाई
मालूम हो की बीते 21 जुलाई को कदवा के मध्य विद्यालय लोकमानपुर में लगातार कीड़ा युक्त मध्याह्न भोजन मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर जिप सदस्य नंदनी सरकार की मदद से लिखित शिकायत भी की थी. जिसके बाद एमडीएम प्रभारी दुर्गा कुमारी के साथ डीपीओ आनंद विजय ने स्कूल की जांच करने पहुंचे थे. गड़बड़ी पाए जाने पर डीपीओ ने स्कूल में ही खाना बनाने की आश्वासन दिया था. जो नहीं हुआ. वहीं बच्चे को लगातार घटिया एमडीएम मिलने पर अभिवावकों में आक्रोश भी देखने को मिलने लगा है.
अभिवावकों का कहना है कि- इस तरीके से यदि मेरे बच्चे की थाली में घटिया एमडीएम परोसा जायेगा तो चरणबद्ध तरीके से हमलोग आंदोलन कर पूरी तरह एमडीएम लेने से बंद कर देंगे. बताया जा रहा है कि- जिस विद्यालय के एच एम अपने स्कूल में एमडीएम बनाना चाहते हैं, उससे संबंधित विभाग लिखित आवेदन देने की मांग रहे हैं. लेकिन डर से कोई एच एम एमडीएम चलाने के लिए आवेदन देने को भी तैयार नहीं हो रहे है.