


जेपी कॉलेज नारायणपुर की एनएसएस इकाई द्वारा आठ अगस्त को रेड रिबन क्लब के तहत पांच किलोमीटर का मैराथन दौड़ होना है. एनएसएस के पीओ रितिका गौतम ने बताया कि उक्त दौड़ का रूट एनएच-31 के भवानीपुर चौक से भवानीपुर गांव होते हुए पुन: भवानीपुर चौक आने का है. जिसके लिए 24 मिनट का समय निर्धारित है. प्रतिभागी ससमय सुबह छह बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इच्छुक प्रतिभागी गूगल फार्म / महाविद्यालय में आकर पंजीयन करा सकते हैं. प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि उस दिन रिल्स मेकिंग व नुक्कड़ नाटक का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा.
