-विधायक ई शैलेंद्र ने आशा के धरने को दिया समर्थन
बिहपुर : आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता 26 दिनों से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं. शनिवार को बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र सहित भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप व श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह बिहपुर सीएचसी पहुंच कर आशा के धरने को अपना समर्थन दिया. विधायक ने कहा कि यह सरकार गूंगी-बहरी और संवेदनहीन हो गयी है. पहली कलम से सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. इस सरकार ने शिक्षकों, आशा, किसान सलाहकार आदि के साथ न्याय नहीं की है. मैं आशा के साथ हूं. नवंबर में होने वाले हॉउस में आशा की मांग को प्रमुखता से रखूंगा. आशा कार्यकर्ताओं की मांग है अश्विन पोर्टल से भुगतान शुरू होने के पूर्व सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाय, आशा के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी पर रोक लगे, कोरोना काल में ड्यूटी के लिए सभी आशा फैसिलिटेटरों को 10 हजार रुपऐ कोरोना भत्ता दिया जाय, आशा व फैसिलिटेटरों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएं. अनिश्चिकालीन धरना में रिंकू देवी, अनूपा देवी, बीना देवी, रुक्मिणी देवी, रीता देवी, पिंटू कुमारी, नसरीन खातून समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.