नवगछिया स्टेशन को 22.7 करोड़ की लागत से विकसित किया जायेगा. स्टेशन पर प्लेटफार्म बढ़ेंगे, यात्री ट्रेनों का ठहराव बढ़ेगा, स्टेशन भवन को मार्डन लुक दिया जायेगा. इसके साथ ही अन्य सुविधाओं में वृद्धि होगी. स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि नवगछिया की धरती पर इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ. आज नई शुरुआत है. अमृत भारत स्टेशन योजना अमृत काल का पहला स्टेज है.
पीएम मोदी भारत को अग्रिम पंक्ति लाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नवगछिया स्टेशन की तरह बिहपुर स्टेशन का भी कायाकल्प हो. बिहपुर में यार्ड था. उसे पुनर्जीवित किया जाये. विधान परिषद सदस्य एनके यादव ने कहा कि रेलवे में काफी विकास कार्य हुए हैं. पहले रेलवे में केवल बड़े लोग ही रिजर्वेशन में सफर करते थे. आज आम लोग भी रिजर्वेशन में सफर कर रहे हैं. भारत काफी तेजी से बदल रहा है.
इस मौके पर सावित्री पब्लिक स्कूल व बाल भारती के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति हुई. नृत्य का नेतृत्व पारछी कुमारी ने किया. जिसमें रिया कुमारी, अंशु कुमारी, श्रुति कुमारी, प्रज्ञा सिन्हा, निशा आशियाना सहित अन्य छात्राएं भी शामिल रहीं. ने किया.बाल भारती की छात्राओं ने आई लव माई इंडिया पर भी नृत्य किया. जिसमें पिहू, अंशिका, स्वाति, सान्या, जूही, लवली मुख्य रूप से शामिल रहीं. कार्यक्रम में चीफ गेस्ट सीएओ हाजीपुर रेल मंडल मंजर हुसैन, नोडल पदाधिकारी अजय कुमार के साथ पूर्व सांसद अनिल यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, जिला परिषद नदंनी सरकार आदि कार्यक्रम में मौजूद थे.