भागलपुर में भाजपा नेताओं व पत्रकार पर बल प्रयोग और एफआईआर के विरोध में भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र तीखे तेवर में नजर आए. उन्होंने इस पुलिसिया कार्रवाई को सरकार की गुंडागर्दी बताया. विधायक ने कहा कि यह गुंडों की सरकार है, इस सरकार की पुलिस गुंडा है. पुलिस के माध्यम से केस और लाठीचार्ज करवाया जा रहा है. शांतिपूर्ण अनशन कर अपनी मांग रखने वालों पर जबरन कार्रवाई की जाती है. इधर, भागलपुर में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि नवगछिया कहीं से अलग नहीं है पूरे बिहार का यही हाल है. यह संवेदनहीन सरकार है.
भागलपुर में रोहित पांडे तो सिर्फ अनशन कर रहे थे, अपनी बात को बता रहे थे. जिस प्रकार जनता की बात को रखने पर हमे मार्शल आउट किया गया उसी प्रकार से रोहित पांडे जनता की बात को बता रहा था कि उपद्रवी द्वारा कैसे हमारे मंदिर को टारगेट किया गया, जब आप नहीं सुन रहे थे तो वो शांतिपूर्ण ढंग से बैठे हुए थे. मालूम भागलपुर में एक धार्मिक स्थल पर पथराव हुआ था. जिसके आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोहित पांडे अनशन पर बैठे थे.