बज्रलेश्वरनाथ धाम में पांचवीं साेमवारी पर उमड़े शिवभक्त
बिहपुर: 59 दिवसीय सावन माह की पांचवी/उत्तम मास की तीसरी सोेमवारी पर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बज्रलेश्वरनाथ धाम बोलबम व हर हर महादेव के जयघोष से पूरे दिन गूंजता रहा।यहां डाकबम जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगा जल लेकर काफी सुबह से ही पहुंचने लगे थे। इधर मंदिर कमेटी अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि उत्तम मास के दौरान भी मड़वा सावन बहार महोत्सव के दाैरान यहां पूजन व्यवस्था आम दिनों व सोमवारी को भी यथावत जारी है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं मंदिर प्रांगण में व्यवस्था संयोजन में चंदन चौधरी,विलाश,विजय राय,सुधीर, संजय,अजीत कुमार व मुकेश झा आदि भी सक्रिय थे। ज्ञात हो कि इस बार शुद्ध सावन मास की कृष्ण पक्ष चार से 17 जुलाई तक था। जबकि उत्तम/अधिक मास/मलमास का शुक्ल पक्ष 18 जुलाई से एक अगस्त था व अब कृष्ण पक्ष दो से 16 अगस्त है।जबकि शुद्ध सावन मास का शुक्ल 17 से 31 अगस्त तक है।यहां की पूरी व्यवस्था पर एसपी व एसडीओ भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। पांचवीं साेमवारी पर पूरे दिन रूक रूक कर हो रही बारिश के बीच श्रद्धालुओं का जलार्पण करने का सिलसिला अनवरत जारी रहा।