

नारायणपुर : कटिहार – बरौनी रेलखंण्ड के बीच नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कैमूर भभुआ की छात्रा जूही कुमारी ट्रेन में सोकर जगनें पर नारायणपुर रेलवे-स्टेशन उतरी।जिन्होंने बताया की ट्रेन में अचानक उसकी नींद खुली तो अपने आपको नारायणपुर स्टेशन पर पाई वहीं स्टेशन पर उतरने के बाद कुकुरमुत्ते की तरह लोग घेरे हुए थे । जिसकी सुचना पर जीआरपी पुलिस प्लैटफॉर्म पहुंची। पुछताछ के दौरान छात्रा ने कैमूर के भभूवा निवासी बिगाऊ पासवान की पुत्री नाम जूही कुमारी बताया और कहा की छात्रवृत्ति का परीक्षा देने के लिए ट्रेन में चढ़ी थी और अचानक उसे नींद आ गई और वह ट्रेन में सो गई और नारायणपुर स्टेशन पहुंच गई। पुछताछ के दौरान छात्रा मानसिक रूप से बीमार लग रही थी। मामले को लेकर बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया की छात्रा से आवश्यक पुछताछ की जा रही है इनके परिजनों को सुचना देने का प्रयास किया जा रहा है।जिसे सकुशल घर पहुंचा दिया जाएगा।