

ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशांत कुमार ने परिवहन मंत्री शीला मंडल को ज्ञापन सौंप कर ढोलबज्जा से भागलपुर तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सरकारी बस सेवा शुरू करवाने की मांग की है. ढोलबज्जा सरपंच ने पत्र से परिवहन मंत्री को समस्या से अवगत कराते हुए कहा है कि ढोलबज्जा बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा जिले की सीमाक्षेत्र में अवस्थित है. यह इलाका अत्यंत पिछड़ा है. यहां की आधी आबादी चाहे छात्र हों, किसान-मजदूर हों या आम नागरिक उसका भागलपुर शहर से सीधा सरोकार है. प्रतिदिन भागलपुर आने-जाने में यहां के लोगों को अत्यधिक खर्च व काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां से सरकारी बस सेवा शुरू करना आवश्यकता है. परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि ढोलबज्जा से बस सेवा शुरू करवायेगी. मौके पर परिवहन मंत्री के आप्त सचिव धर्मेंद्र कुमार मंडल, प्रशांत, भवेश कुमार, कन्हैया मौजूद थे.