

नवगछिया के परबत्ता पुलिस ने रोड नंबर 14 स्थित जमुनिया से अपहृत युवती को बरामद किया है. परबत्ता के थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बहतरा निवासी मनोज शर्मा ने शादी की नियत से पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज केस में गांव के ही सहनी टोला रितेश कुमार को नामजद आरोपित किया गया था. पुलिस ने छापेमारी कर जमुनिया से लड़की को बरामद करने में सफलता पायी. युवती का अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में मेडिकल जांच करवाया गया.