नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पुरानी बिजली के मीटर की जगह अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने कवायद शुरू हो गई है। पहले यह मीटर सिर्फ शहरी क्षेत्रों में था लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मीटर लगने लगा है। वहीं बुधवार को गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत गोसाईगांव पंचायत में कुल 6 जगह पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा लगाया गया। गोपालपुर विद्युत विभाग के कनिय अभियंता अनुराग सिंह ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को बिजली भुगतान में अब सुविधा होगी। जो भी महीने का बिजली खपत का यूनिट और बिल होगी वह पारदर्शी होगी।जिसमें उपभोक्ता खुद देख सकते हैं। एप्स आया है जिसके तहत रिचार्ज कराकर उपभोक्ता आसानी से बिजली उपयोग कर सकते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में लगने लगा बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 10, 2023Tags: Gramin kshetron mein