जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में भारत सरकार संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत रोल मॉडल टॉक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं को विज्ञान में रुचि लेने व करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आचार्य प्रफुल्ल चंद रे की लाइफ व वर्क पर विशेष मॉडल टॉक टीएमबीयू के प्रो अशोक कुमार झा के नेतृत्व में नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया. उद्देश्य विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीइएम) के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है.
विज्ञान ज्योति से विद्यालय स्तर पर कक्षा नवम से द्वादश की लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाया गया है. नवोदय विद्यालय सेंटर से मधेपुरा, बेगूसराय व बांका नवोदय की लड़कियां रजिस्टर्ड हैं और इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों में संलग्न रही हैं. छात्राओं को ऑनलाइन शैक्षणिक सहायता से संबंधित गतिविधियों में वीडियो कक्षाएं, अध्ययन सामग्री, दैनिक अभ्यास की समस्याएं और किसी भी तरह की शंकाओं का समाधान करने के लिए सुव्यवस्थित तरीके से.
सत्र आयोजित करना शामिल है. प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा हासिल करने व आत्मनिर्भर बनने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करना है. प्रो अशोक कुमार झा ने कहा ऐसी योजनाओं का लाभ लेकर बेटियां देश को गौरवान्वित करें. यह प्रतिनिधित्व की समस्याओं का समाधान करता है. मौके पर ओपी कुमार, बीसी झा, एके वर्मा, राजीव लोचन मेहता, डीके सिंह, अजीत कुमार, सोनिया रानी सहित अन्य उपस्थित थी.