नवगछिया : कोसी नदी के जल स्तर में उफ़ान होने से कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला में कटाव तेज काफी तेज हो गई है. जहां कटाव के मुहाने पर दर्जनों घर हैं तो वहीं गांव के बाद लोगों की उपजाऊ जमीन लगातार कट कर कोसी नदी में समा रहे हैं. ग्रामीणों फ्लडफाइटिंग विभाग पर लापारवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि- करीब 15 दिनों से बचाव कार्य बंद है. सूचना देने पर आते हैं और सौ पचास बोरी मिट्टी डाल कर चले जाते हैं. जिससे कुछ नहीं होता है. वहीं गांव के पूरब कटाव स्थल पर बंबू रोल का भी काम बंद रहने से कटाव तेजी से हो रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कनीय अभियंता रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि- बुधवार को कटाव स्थल का जायजा लिया है. गांव के बाहर खेत की तरफ कटाव हो रहा था. शुक्रवार को स्थल पर जाकर बचाव कार्य कराया जायेगा.
कदवा के ठाकुर जी कचहरी टोला में कटाव हुआ तेज ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 11, 2023Tags: Kadva ke