

नारायणपुर. जेपी कॉलेज नारायणपुर में एनएसएस व रेड रिवन के युवा महोत्सव कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रीतिका गौतम के नेतृत्व में गुरुवार को मैराथन दौड़, रील मेकिंग व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ में 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 10 छात्रों का चयन किया गया. उन्हें विवि मैराथन दौड़ के लिए चयन किया गया. उक्त दौड़ में प्रथम स्थान पर सेंटु, द्वितीय स्थान पर आनंद, तृतीय स्थान पर महाराज रहे. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एचआइवी एड्स जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक व रील्स मेकिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमें सिमरन, सौम्या, अनीश, शुभंकर, धीरज ,आरती, इशिका व अंशु ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ आरके महतो, डॉ राजीव, मिथिलेश, सुमित, पंकज उपस्थित थे.