प्रशिक्षित वेतन देना सुनिश्चित करे सरकार – अनिल दीपक
बिहपुर: प्रखंड के मध्यविद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक सह बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट,भागलपुर के जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमारी दीपक ने बताया कि भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी माना हमारी मांग नियम संगत है।
यह जानकारी देते हुए श्री दीपक ने भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 1896 दिनांक 10 अस्त 2023 का हवाला दिया है।जिसमें बताया गया है कि प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के प्रधान महासचिव राणा कुमार झा,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट,भागलपुर के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार,जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक द्वारा बताया गया था कि जिले में बहुत सारे ऐसे शिक्षक है जो योगदान करने से पूर्व से ही प्रशिक्षित हैं।
उन्हें योगदान की तिथि से प्रशिक्षित का वेतनमान मिलना चाहिए।पत्र में डीईओ द्वारा कहा गया है कि दोनो संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा उठाया गया मांग नियम संगत है।इसलिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी/स्थापना भागलपुर व जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निेदेशित किया जाता है कि वैसे मामलों की जांच कर लें।और वैसे शिक्षक जो योगदान से पूर्व प्रशिक्षित हैं।उनके प्रशिक्षण के प्रमाणपत्रों की जांच कर योगदान की तिथि से प्रशिक्षित वेतन देना सुनिश्चित करें।