


नवगछिया. नवगछिया में जुलूस के दौरान घायल लड़की के भाई और गवाह भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोज पाण्डेय को नवगछिया प्रशासन पर साजिश के तहत अभियुक्त बनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जतायी है. इसको लेकर पार्टी के एक शिष्टमंडल ने डीआइजी को आवेदन दिया है. शिष्टमंडल ने बताया कि घटना के दिन मनोज पांडेय की तबीयत खराब थी और वे घर में सोये थे. शिष्टमण्डल ने बताया कि बिना वजह मनोज पांडेय के साथ-साथ पीड़ित लड़की और उसके परिवारवालों का नाम केस में दर्ज किया गया है. शिष्टमंडल में शामिल जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद, पूर्व सांसद अनिल यादव, जिला प्रभारी अभय वर्मन ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
