जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के सभागार में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक की बैठक हुई. प्राचार्य व अभिभावक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य रोशन लाल ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों की बेहतरी के लिए नवोदय की योजना को सिलसिलेवार ढंग से बताया. उप प्राचार्य ओ पी कुमार ने सूचीबद्ध हर बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि जो छात्र मंजिल का फैसला कर के चलते हैं, वही अपना कल बदलते हैं. इस बैठक में 68 अभिभावकों ने भाग लिया. पीटीसी सदस्य निधि रानी गुप्ता, दीपक कुमार ,पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव, मुकेश कुमार सिन्हा, रवि शंकर राय, मधु कुमारी, अनिता कुमारी, मनीष झा आदि अभिभावकों ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए, बेहतरी के लिए विभिन्न सुझाव दिये. अभिभावकों से प्राप्त विभिन्न सुझावों पर प्राचार्य ने पूर्ण रूप से अमल में लाने की बात कही. मौके पर केए कुजूर, अभिमन्यु कुमार, डी के सिंह, हजारी प्रसाद यादव, संजीव झा, सोनिया रानी, ब्रजेश गुप्ता, पशुपतिनाथ पांडेय, रागिनी सिंह व छात्र छात्राएं उपस्थित थीं.