नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा परिसर में आइओसी टीम के तत्वावधान में नारायणपुर इण्डेन ग्रामीण वितरक के सहयोग से आग से बचाव का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। नवोदय विद्यालय के बच्चौं के बीच सिलिंडर के सही उपयोग एवं आग से बचाव के विभिन्न तरीकों से चिर परिचित कराया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व संतोष कुमार,सहायक मैनेजर आईओसी भागलपुर कर रहे थे।
मौके पर प्राचार्य रोशन लाल ने कहा यह काफी सराहनीय जागरूकता परक कार्यक्रम है। इंडियन गैस ग्रामीण वितरक के संचालक सह रिटायर्ड फौजी वेदप्रकाश मिश्रा ने बच्चौं को आग से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि हादसा होने पर हिम्मत से काम करके आग पर काबू पा सकते हैं। आग से बचाव के तरीके सीख कर दूसरे लोगों की जिंदगी को आप बचा सकते हैं।
इसके अलावा संतोष कुमार ने कहा जब हम स्वयं इसके प्रति जागरूक होंगे तभी ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। नारायणपुर इंडेन ग्रामीण वितरक संचालक मनोज कुमार मिश्रा ने बच्चों को इससे संबंधित विभिन्न सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम के दौरान टीम के अन्य सदस्य अजीत कुमार, बी पी मिश्रा, प्रदीप सिंह, दिवाकर कुमार सक्रिय दिखे।मौके पर उप प्राचार्य ओ पी कुमार,अभिमन्नु कुमार,हजारी प्रसाद,सोनिया रानी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मी के साथ साथ छात्र छात्रा मौजूद थे।