बिहपुर: विधानसभा में भाजपा का मेरी माटी मेरा देश अभियान व हर तिरंगा अभियान की शुरुआत बिहपुर प्रखंड के अमरपुर गांव की गई । विधायक ई.शैलेंद्र की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने अमर शहीद स्व.विशुनदेव सिंह की पत्नी सावित्री देवी को अंवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया।उनके घर के आंगन की पावन मिट्टी को कलश में लिया गया। विधायक के द्वारा स्वतंत्रतासेनानी के छोटे पुत्र संजय कुमार चौधरी को इस अभियान का विधानसभा संयोजक घोषित किया गया। विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता,एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नायकों के लिए ये वाटिका आजादी का अमृत महोत्सव की स्मारक होगादिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी।यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत’ के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी।आजादी के नायकों की वीरगाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।भाजपा कार्यकर्ता ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लिया।इस मौके पर स्वतंत्रतासेनानी के पुत्र प्रभाषचंद्र चौधरी व चंद्रशेखर चौधरी समेत परिजन व निरंजन शर्मा,पूर्व पंसस रंजन चौधरी, एवं राजेश कुमार आदि समेंत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
स्वतंत्रतासेनानी के घर से मिट्टी लेकर शुरू किया हर तिरंगा अभियान ||GS NEWS
बिहार भागलपुर August 14, 2023Tags: Swatantrata senani ke