

नवगछिया थाना के मस्जिद रोड निवासी गोपाल प्रसाद साह की पुत्री खुशबू कुमारी ने पति पर दहेज में मोटरसाइकिल व रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. आवेदन के अनुसार खुशबू कुमारी की शादी 23 नवंबर 2011 को खगड़िया जिला के परबत्ता थाना के माधवपुर नयागांव निवासी रंगील कुमार गुप्ता के साथ हुई थी. दोनों को दो पुत्र भी है. वर्ष 2014 में दहेज के लिए ससुराल के लोग परेशान करने लगे. रुपये व मोटरसाइकिल की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद से वह मायके में रह रही है. दहेज अधिनियम के तहत नवगछिया न्यायालय में मुकदमा की दर्ज कराई है. बताया है कि उसके पति ने सात जुलाई वर्ष 2021 को खरीक थाना के अठनिया निवासी गुंजन कुमारी से कर ली है. 11 अगस्त को पति उसके पास आया था. केस उठा लेने की धमकी दी. उसके साथ मारपीट भी की और जान से मार देने की धमकी देकर चला गया.