77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन सर्राफ ने विद्यालय के स्काउट एंड गाइड और एनसीसी के प्लाटून का निरीक्षण किया . तत्पश्चात 8:50 में झंडोतोलन किया। विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी । इसके बाद विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़ कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य,ड्रामा,भाषण आदि की प्रस्तुति हुई।
इस भव्य कार्यक्रम मे न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय रुंगटा,न्यासी सह पूर्व सचिव जगदीश मवंड़िया, उपाध्यक्ष डॉ बनवारी लाल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, न्यासी अमरचंद टिबड़ेवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गोपलका सदस्य डॉ अशोक केजरीवाल दिलीप मुनका,मोहनलाल चिरानियाँ ,विनोद खंडेलवाल,बिनोद चिरानियाँ , नीरज चिरानियाँ,नरेश केडिया, बालकृष्ण पंसारी,पंकज टिबड़ेवाल, रवि सर्राफ, गौरी शंकर सर्राफ,अभिषेक रुंगटा, शंभू रुंगटा,ओम प्रकाश चिरानियाँ, पारस खेमका आदि उपस्थित थे।
विद्यालय के स्काउट और गाइड के 21 छात्र- छात्राओं को राज्यपाल पुरस्कार के प्रमाण पत्र विद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल एवं सदस्यों ने प्रदान किया ।कार्यक्रम के अंत मे समिति के संयुक्त सचिव प्रो प्रवीण केजरीवाल ने सफल आयोजन हेतु सबो का धन्यवाद ज्ञापन किया। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने विद्यालय के बारे में अपनी बातें रखी और कहा कि आज यहाँ के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अभूतपूर्व हो रहा है।
विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के सफलता के बारे में वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में नृत्य शिक्षक निभाष मोदी,खेल शिक्षक विकास पांडेय,शिक्षक वागीश झा, दीपक गुप्ता एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं की सराहनीय भूमिका रही।