


भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के हरनौत पंचायत के मिल्की गांव में कुएं में पानी का मोटर ठीक करने उतरे आशीष को अचानक मोटर से करंट प्रवाहित होने के कारण पूरे कुएं में करंट फैल गया। जिससे वह छटपटाने लगा इसके बाद एक-एक कर तीन लोग कुएं में कूद गए। जिनमें से तीन लोगों की मौत अभी तक हो गई है। वही एक घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार शाहकुंड प्राथमिक केंद्र में करने के बाद घायल को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घटना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुल्तानगंज, अंचल अधिकारी सुल्तानगंज और शाहकुंड थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है। वहीं घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
