


नवगछिया : सती बिहुला के पीहर मायका नवगछिया में बिहुला विषहरी पूजा समारोह की तैयारी जोरो पर है । नवगछिया के छोटी ठाकुरबाड़ी रोड बिहुला चौक मे बुधवार को देर शाम मड़वा पूजन किया गया और पंडाल को भव्य रुप से सजावट की गई पूजा समिति के मुकेश राणा ने बताया कि 17 अगस्त को बिहुला विषहरी पूजा समोराह आयोजन प्रतिमा पूजन के साथ शुरू होगा । इस मौके पर चौबीस घंटे संकीर्तन भी होगा वही गुरूवार को बिहुला लखन्द्रे का विवाह संपन्न होगा। मां को भक्तों के द्वारा डलिया चढ़ाया जाएगा । 18 अगस्त देर शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन होगा ।
