


नारायणपुर : भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बोरनाहा धार में डूबने से बालक की मौत हो गई. मृतक बालक नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर निवासी सुरेन्द्र यादव का दस वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार था. बताया कि बालक स्नान करने के दौरान पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से मौत हो गई.

बालक पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था.मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि पिड़ित परिजन को आवश्यक सहयोग किया जायेगा. मां गुड़िया देवी व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस व राजस्व कर्मचारी पहुंचे. ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.
