नवगछिया – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 अगस्त को सती बिहुला अपने मायका पहुंच गयी हैं. बिहुला के नवगछिया पहुंचने पर लोगों ने श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा अर्चना कर स्वागत अभिनंदन किया. नवगछिया के डॉ राणा वाली गली में माता विषहरी की पांच बहनों के साथ बिहुला को ससम्मान सिंहासन पर बैठाया गया और वैदिक विधि विधान से पूजा की गयी. नवगछिया के बिहुला चौक में हो रहे पूजन समारोह में सुबह से महिलाएं डलिया चढ़ा कर पूजा पाठ की. नवगछिया एसपी ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की.
पंडित शैलेश झा ने मंत्रोच्चार किया. पूजा स्थल पर आयोजन समिति की ओर से चौबीस घंटे का अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है. बिहुला विषहरी लोक साहित्य में बिहुला का मायका नवगछिया के उजानी गांव बताया गया है. वर्षों से लोगों में मान्यता है कि 17 अगस्त को सती बिहुला का नवगछिया आगमन होता है और यहां उन्हें उसी तरह सम्मान मिलता है जैसे जब कोई बेटी अपने ससुराल से मायका आती है. पूजा समारोह के मुकेश राणा ने बताया कि 18 अगस्त को संध्या विसर्जन यात्रा के साथ पूजा समारोह का समापन होगा.