नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गंगा नदी विकराल रूप ले ली है. बुधवार की रात गोपालपुर के सिमरिया से एनएच-31 को जाने वाली सड़क आजमाबाद के पास बाढ़ के पानी के दबाव के कारण कट कर बह गयी. जिससे 22 गांवों का सड़क संपर्क बाधित हो गया है. लोगों के लिए अब आवागमन का जरिया सिर्फ नाव ही रह गया है. सड़क कट जाने के कारण क्षेत्र के सिमरिया, पकड़ा, भीमदास टोला, आजमाबद, शेरमारी, चापर दियारा सहित 22 गांवों के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 30 फीट चौड़े कटान स्थल पर नाव के सहारे हीं लोग आवागमन कर रहे हैं.
एनएच 31 तक जाने के लिए सड़क मार्ग से लोगों को 10 किमी घूमना होगा
कटाव स्थल पर लोग अपना वाहन भी नाव के सहारे ही पार कर रहे हैं. इस सड़क का निर्माण सात करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कराया गया था. ग्रामीणों ने कहा कि 22 गांवों का संपर्क कट गया है. अब एनएच 31 तक जाने के लिए 10 किलोमीटर ज्यादा घूम कर जाना होगा. गांव के लोगों के लिए आजमाबाद होकर जाना ही विकल्प था लेकिन यह भी कट गया है. वहीं सड़क कटने के बाद खेतों में पांच हजार एकड़ में लगी फसल भी बर्बाद हो गयी.