दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता का मतदान सेक्टर के पदाधिकारी के द्वारा कराया जाएगा. वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता के मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाता का मतदान सेक्टर के पदाधिकारी द्वारा 29 एवं 30 अक्टूबर को घर घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराएंगे. इसको लेकर सभी सेक्टर के पदाधिकारी को मतदान को लेकर सभी सामग्री उपलब्ध करवा दिए गए है.