नवगछिया : मुखिया प्रतिनिधि कुमोद यादव के दो बाडीगार्ड को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. रंगरा चौक प्रखंड के बनिया बैसी के मुखिया गुड़िया देवी के पति कुमोद यादव के हथियार बंद बाडीगार्ड को विषहरी स्थान मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नवगछिया एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त को रंगरा ओपी के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भवानीपुर विषहरी स्थान के पास दो अंजान व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है.
जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु रंगरा ओपी के प्रशिक्षु दारोगा चंदन कुमार सशस्त्र बल के साथ भवानीपुर विषहरी स्थान पहुंचे तो देखा कि दोनों व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है. जो पुलिस को देखकर भागने लगा. सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया. गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के एटा जिला के भवगढ़ा निवासी रामरतन सिंह, एटा जिला के ही अवागढ़ थाना के गणेशपुर निवासी शीलेंद्र कुमार है.
रामरतन सिंह से एक 315 बोर लोडेड रायफल व रिवाल्वर व बीस गोली बरामद हुआ है. इनसे आर्म्स लाइसेंस व मोबाइल भी बरामद हुआ है. शीलेन्द्र कुमार के पास से भी लोडेड रायफल व पांच गोली बरामद हुई है. इनसे भी आर्म्स लाइसेंस व मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में दोनों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. बाद में दोनों की पहचान कुमोद यादव के बॉडीगार्ड के तौर पर हुई. इस संदर्भ में दोनों के खिलाफ रंगरा ओपी में अर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.