ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के रानी के समक्ष सुरक्षाकर्मी रंजीत कुमार ने योगदान दिया. तीन जिलों के सीमाक्षेत्र पर अवस्थित ढोलबज्जा अस्पताल में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कुल चार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती आवश्यक है. इसमें फिलहाल एक की तैनाती हुई है और तीन अन्य सुरक्षाकर्मियों का इंतजार है. अस्पताल में सुरक्षाकर्मी रंजीत कुमार को योगदान करने पर डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ के रानी, एएनएम अनिता कुमारी, जोर्जिना मिंज, शोल्टी कुमारी, लैब टेक्नीशियन तारा कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राजा कुमार, मेघनाथ व आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
ढोलबज्जा अस्पताल में एक सुरक्षाकर्मी ने दिया योगदान ||GS NEWS
ढोलबज्जा नवगछिया बिहार भागलपुर August 19, 2023Tags: Dholbazza aspatal me