

बिहपुर. एनएच-31 पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की योजना को विफल करने में झंडापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार की रात बिहपुर चौक व महंथ स्थान (एनएच-31) चौक के बीच पुलिस वहन चेकिंग कर रही थी. एक बाइक पर सवार तीन बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस की गाड़ी देखते ही बाइक सवार बदमाश भागने लगे. ओपी प्रभारी अजीत कुमार व अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने तत्परता दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया. दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक नीरज कुमार उर्फ छोटू घर वाजिदपुर थाना मुफस्सिल जिला बेगूसराय है. युवक के पास से एक लोडेड कट्टा व एक चोरी की बाइक बरामद हुई है. दोनों भागे बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. दोनों की गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.