भागलपुर,राजभवन और राज्य सरकार के बीच चल रहे टकराव का असर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पर भी दिखने लगा है। पटना में राज्य सरकार की बैठक में हिस्सा लेने के पहले जहां शनिवार शाम से दो बजे रात तक विश्वविद्यालय में कुलपति के द्वारा विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की गई।
वही रविवार को भी विश्वविद्यालय का छुट्टी रद्द कर दस बजे से ही होने वाली बैठक की तैयारी को लेकर कुलपति के द्वारा बैठक बुलाई गई । दिन के 11 बजे तक कुलपति प्रशासनिक भवन नहीं पहुंचे। जिसको लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों में काफी आक्रोश नजर आ रहा था और कर्मचारियों के द्वारा कुलसचिव का घेराव भी एक घंटे तक किया गया।
कर्मचारियों का कहना था कि हर एक साल बिहुला विषहरी पूजा को लेकर विश्वविद्यालय में अवकाश रहता था। लेकिन वह भी रद्द कर दिया गया और साथ ही रविवार को भी छुट्टी रद्द कर बैठक की जा रही है। जिसको लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों में नाराजगी है। वही दबी जुबान में अधिकारी भी कुलपति के फरमान को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं। वही राजभवन और बिहार सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच कुलपति कहीं से भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते जिससे तिलकामांझी विश्वविद्यालय पर सवाल खड़े हो।