


नवगछिया : सावन की सातवीं सोमवारी पर ब्रजलेश्वरधाम श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. तड़के सुबह से ही आसपास का इलाका बोलबम के जयकारों से गूंजते रहा. नजदीकी गंगा घाट से भक्त डाकबम के तौर पर जलार्पण के लिए पहुंच रहे थे.
शिवभक्तों ने महादेव पर फूल ,बेलपत्र ,भांग ,धतूरा आदि चढ़ाया. वहीं मंदिर से सटे कुंआ पर भी शिवभक्तों ने स्नान कर जलार्पण किया. वहीं शिवभक्त महिलाएं नंदी के कान में भी मनोकामना सुनाती नजर आई.

मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा, गोपाल चौधरी ने दावा किया कि 80 हजार शिवभक्तों ने जलार्पण किया. इस दौरान मंदिर के गर्भ गृह में अलग -अलग प्रवेश द्वार से भक्तों को प्रवेश कराया गया. व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मंदिर के गर्भगृह में महिला व पुरुष पुलिस बलों की तैनाती थी. झंडापुर ओपी पुलिस शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा में तैनात दिखी.वहीं बिहपुर सीएचसी की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर भी लगाया गया. जहां शिवभक्तों को मुफ्त दवाई भी दी गई.
