बिहपुर: नागपंचमी के पावन अवसर पर प्रखंड के सोनवर्षा स्थित बड़ी भगवती स्थान में श्रद्धा एवं आस्था का जनसैलाव उमड़ गया ।मैया बड़ी भगवती के इस दरबार में इस बार नागपंचमी पर 1000 से अधिक फुलाएस,200 से अधिक कलश चढ़ाया गया। मुंडन समेंत अन्य यज्ञोपवीत संस्कार कराने एवं मनोकामना पूर्ण होने पर पाठा बलि देने श्रद्धालु दूर दूर से श्रद्धालू पहुंचे थे ।ऐसी मान्यता है कि माता की इस चौखट से सर्पदंश से शिकार हुए बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर लौटे
हैं। माता के इस मंदिर के नीर में अद्भुत शक्ति है।यहां न सिर्फ इस क्षेत्र के बल्कि बांका, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया , कटिहार आदि जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे । मंगलवार को मंदिर के प्रधान पुजारी राधाकांत झा व सहायक राजेश चौधरी उर्फ कारकून परंपरानुसार विधिवत पूजन कार्य संपन्न कराया गया। यहां पूजा व मेले समेंत अन्य तैयारियों में कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर, सचिव जीवन चौधरी, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार,सदस्य वेदानंद चौधरी, प्रवीण कुमार,भवेश,मनोज कुंवर, मनोरंजन कुंवर, मंडल,चंद्रकांत चौधरी,बबलू कुमार, नीलेश,सौरभ,बिट्टू व लव आदि समेंत वर्तमान एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन भी पूरी सक्रियता के साथ जुटे नजर आए।सोनवार को नागपंचमी पूजन को लेकर प्रखंड के सोनवर्षा समेंत मिलकी, औलियाबाद, बभनगामा, अमरपुर व जयरामपुर आदि गांव स्थित मंदिरों नागपंचमी पर सामूहिक पूजा बड़े आस्था-श्रद्धा व धूमधाम से संपन्न हुआ। माता के मंदिर को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया था।
नागपंचमी पर पूजन के लेकर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 22, 2023Tags: Nag panchmi per