बिहपुर: प्रखंड के नन्हकार गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान दो बालकों का नदी में डूब गए । मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड मड़वा पूरब पंचायत पंचायत के औलियाबाद पछियारी टोला निवासी बिंदेश्वरी सिंह का 17 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार व झंडापुर पूरब पंचायत के नवटोलिया निवासी डबलू यादव का 14 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने नन्हकार गंगा घाट गया था।जहां नदी मं स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण नदी में डूब गया।बताया गया कि एक को डूबने से बचाने के प्रयास में दोनो बच्चे नदी में डूब गए।औलियाबाद की मुखिया उषा निषाद से मिली सूचना पर ग्रामीण सह जदयू के प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह निषाद ने घटना की जानकारी मंत्री मदन सहनी,डीएम,एसडीओ व सीओ समेत अन्य सक्षम अधिकारियों को दिया गया।वहीं घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद एवं थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय गोताखोर दोनो बच्चों के शव की तलाश करने में जुटे हुए थे।वहीं गंगा घाट पर दोनों बच्चोे के परिजनों के विलाप से पूरा वातावरण मातमी बना हुआ था। घाट पर मुखिया उमेश यादव,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज व राजद के जिला उपाध्यक्ष छतीश यादव आदि भी पहुंचे थे। करीब चार घ्ंटे की खोज के बाद दोनों शवाें को गोताखोरों ने नदी में खोज कर बाहर निकालने में सफल रहे ।औलियाबाद के शिक्षक अनिल कुमार दीपक ने बताया कि मृतक शैलेश बिहपुर के मधुसूदन सर्वोंदय इंटरस्तरीय स्कूल में इंटर का छात्र था।वहीं नदी से निकालने के बाद एक बालक प्रशांत को पहले बिहपुर के डा.गौतम कुमार चौधरी के क्लीनिक में लाया गया।जहां डा.गौतम ने उसे मृत घोषित किया।पुलिस दोनों शवों काे सरकारी अस्पताल लेकर गए।जिसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुट गई।जिसने भी सोमवार को इस घटना के बारे में सुना सबकी आंखे नम हो गई।
गंगा स्नान करने गए दो बालकों की डूबने से हुई मौत ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर August 22, 2023Tags: ganga snan karne