नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र सतियारा गांव के पंकज सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार (13)की गंगा की उपधारा स्थित जहाज घाट में डूबने से सोमवार की अल सुबह मौत हो गयी. ग्रामीण बताते हैं कि आधा दर्जन गांव के बच्चों के साथ प्रिंस लगभग ढ़ाई बजे रात्रि ब्रजलेश्वर धाम मड़वा के लिए निकला था. मधुरापुर जहाज घाट में गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना तब प्रकाश में आया जब सभी बच्चें अपने घर आये, लेकिन देर तक प्रिंस के नहीं आने पर परिजन सशंकित हो खोजबीन करने लगे. सघन पूछताछ के बाद साथ गये बच्चों ने परिजनों को जहाज घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने की बात बतायी. पहले बच्चे भयवश कुछ नहीं बता रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अपराह्न साढ़े तीन बजे शव को बाहर निकाला गया. सूचना पर राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, भवानीपुर ओपी के एसआई मनीष कुमार, पुअनि मुकेश कुमार सिंह व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. भवानीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. समाजसेवी अजय कुमार रविदास ने दूरभाष पर सीओ से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. सीओ नीतेश कुमार सेठ ने बताया कि नियमानुसार आपदा अधिनियम के तहत सरकारी मदद की जायेगी. मां गायत्री देवी, पिता पंकज सिंह, बहन रिमझिम व भाई हर्ष रोते हुए प्रिंस को लौटने की बात कह रहे हैं. वार्ड सदस्य शंकर मंडल ने बताया कि बालक मवि सतियारा में वर्ग अष्टम का छात्र था.
जहाज घाट में डूबने से 13 वर्षीय किशोर की हुई मौत ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर August 22, 2023Tags: jahaj Ghat mein