


लूट के मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित परवत्ता थाना के जगतपुर निवासी सुमित कुमार, गरैया निवासी वजय यादव है. ज्ञातव्य हो कि बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ के आरओबी के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल लूट लिया था. अनि रामचंद्र यादव व अनि शिव प्रसाद रमानी ने विजय यादव के घर से लूटी हुई मोटरसाइकिल उजले रंग की अपाची बरामद किया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
