

नवगछिया के रंगरा चौक ओपी पुलिस ने टावर चौक से कट्टा व तीन गोली के साथ भवानीपुर के मंटू यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भवानीपुर टावर चौक से पूरब स्थित एनएच 31 पर मंटू यादव को हथियार के साथ घूमते देखा गया है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वह भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. छापेमारी दल में ओपी प्रभारी के साथ सअनि ललन कुमार झा आदि मौजूद थे.