स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने के दौरान दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाए जाने के दौरान स्थानीय उपभोक्ता के द्वारा विरोध किया जाता है. इसको लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की मांग किया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कि स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाया जाना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है.
जिसे निर्धारित समय पर पूरा करना है. इस कार्य को ससमय पूर्ण कराने हेतु सभी थानाध्यक्ष नवगछिया जिला को निर्देश दिया जाता हैं कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नवगछिया के विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनिय अभियंता के द्वारा यदि पुलिस पदाधिकारी एवं बल की मांग की जाती हैं तो प्राथमिकता के आधार पर पुलिस पदाधिकारी सहित बल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे. स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी सीओ, दंडाधिकारी अपने कार्यों का निर्वाहन करेंगे.