अभियंताओ के सामने ही आधी बालू भरी बोरा से हो रहा था बचाव कार्य, ग्रामीणों ने कहा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है
नवगछिया में लगातार गंगा के पानी में कमी होने के बावजूद भी पानी अपना तांडव मचा रही है।वही इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम में गुरुवार शाम को लगभग 60 मीटर में कटाव शुरू हो गया था। जिसमें आसपास बांध के सेट झोपड़ी भी गंगा में समाहित हो गए थे। कटाव स्थल पर दूसरे दिन फ्लड फाइटिंग के तहत काम हुआ। जिसमें बांस के बल्ले, ईसी बेग द्वारा उक्त स्थल पर दिया जा रहा था। वही स्पर् संख्या 6 कैंप कार्यालय के समीप बने नोज पर भी सिंक कर गया था। जिस पर इसी बैग देकर बचाने का कार्य किया जा रहा है। आसपास के लोगों ने काम गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है।
कटाव को रोकने के लिए जियो बेग में बालू भर कर दिया जा रहा था।जिसमें अधिकतर बोरी में मानक के अनुसार बालू नहीं भरा था। इसी बेग में आधा ही बालू भरकर दिया जा रहा था। जहां जल संसाधन विभाग की अभियंता की नजर पड़ी मौके पर जमकर फटकार भी लगाई।
आसपास के लोग रताजगा कर समय बिता रहे हैं।
वहीं ग्रामीण सह जदयू के नेता चिरंजीवी राय उर्फ पटेल ने कहा कि बचाव के नाम पर लूट मची हुई है ।अधिकतर फटी बोरिया ही डाला जा रहा है।विभाग के पदाधिकारी सरकार को बदनाम करने के लिए लगी है।
नवगछिया के एसडीएम उत्तम कुमार ने बताया कि सतत कटाव स्थल की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथी ही बांध के सभी जगह पर निगरानी करने का निर्देश दिए है। स्थिति बिलकुल सामान्य है।
जल संसाधन विभाग के अभियंता, अधीक्षण अभियंता , कार्यपालक अभियंता । अधिकारी मौजूद थे।